कन्नौज: जिले के छिबरामऊ कोतवाली के सौ शैय्या चौकी प्रभारी का जमीन कब्जे को लेकर हुई मारपीट का मामला निपटाने के नाम पर पीड़ित पक्ष से रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित ने पूरे मामले को निपटाने के नाम पर 50 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया है. वायरल वीडियो में दारोगा इंस्पेक्टर व सीओ छिबरामऊ का भी हिस्सा होने की बात कह रहा है. पीड़ित ने मामले की शिकायत आईजी कानपुर जोन से भी की है. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने तत्काल दारोगा को सस्पेंड कर दिया. साथ ही मामले की जांच तिर्वा सीओ को सौंपी है.
क्या है पूरा मामला
कानपुर जनपद के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आईआईटी माधवपुरम निवासी धनंजय सिंह पुत्र रनवीर का पैतृक गांव कन्नौज की छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कुंवरपुर जनूं में है. गांव में ही घर के सामने उनका खेत पड़ा है. जिस पर गांव के ही हरिओम, प्रेमचंद्र, सुशील पुत्र रूपनंदन, पंकज पुत्र दिनेश कुमार, विनोद कुमार पुत्र रमेश चंद्र व चित्रांशु ने कब्जा करने की नियत से पिलर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पीड़ित के पिता रनवीर सिंह बड़े बेटे के साथ अपने पैतृक गांव पहुंच गए. अवैध निर्माण कार्य का विरोध करने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा और सौ शैय्या चौकी प्रभारी रामबदन के साथ मिलकर पीड़ित के पिता व भाई को गिरफ्तार करवाकर हवालात में बंद करवा दिया. साथ ही साठगांठ के चलते दूसरे पक्ष ने पीड़ित पक्ष पर गंभीर धाराओं में छिबरामऊ कोतवाली में मुकदमा भी पंजीकृत करवा दिया.