कन्नौज:इत्रनगरी में गायों की देखभाल के लिए बनाई गई गौशालाओं के हाल काफी खराब है. देखरेख के अभाव व लापरवाही के चलते गौशालाओं में गोवंशों के मरने का सिललिसा लगातार जारी है. जलालाबाद विकास खंड के अनौगी गौशाला के बाद नदसिया गांव में बनी अस्थाई गौशाला में गोवंश दम तोड़ रहे है. यहां पर एक गोवंश की मौत के बाद उसका शव कुत्ते नोंच-नोंचकर खा रहे हैं. शव को खाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया. पंचायतराज अधिकारी ने गौवंशों की सुरक्षा में लापरवाही पर सचिव को नोटिस जारी किया है. साथ ही मामले में निष्पक्ष जांच के आदेश दिए है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
जलालाबाद ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदसिया में अस्थाई गौशाला बनी हुई है. बताया जा रहा है कि गौशाला में कई दिनों से गोवंश बीमार चल रहे थे. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. कर्मचारियों ने शव दफनाने की बजाए गौशाला में एक किनारे फेंक दिया. जिसके बाद कुछ कुत्तों ने उसको अपना निवाला बनाना शुरू कर दिया. कुत्तों द्वारा गौवंश के शव को नोंच-नोंचकर खाने का किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.