उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत - सड़क हादसे में युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शुक्रवार शाम बाइक सवार युवक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गई. साइकिल सवार सब्जी बेचकर परिवार का पालन-पोषण करता था.

etv bharat
सब्जी विक्रेता की मौत.

By

Published : May 15, 2021, 4:10 PM IST

कन्नौज:जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के हाथिन गांव में बाइक सवार ने साइकिल सवार सब्जी विक्रेता को टक्कर मार दी. हादसे में घायल सब्जी विक्रेता को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ऐसे हुआ हादसा

मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हाथिन गांव का है. भोराजपुर गांव निवासी मुकेश शाक्य (45) सब्जी विक्रेता था. सब्जी बेचकर ही वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. शुक्रवार देर शाम मुकेश सब्जी बेचकर साइकिल से घर आ रहा था. जैसे ही वह छिबरामऊ-तालग्राम रोड स्थित हाथिन गांव के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने साइकिल को टक्कर मार दी.

हादसे में मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया. इसी बीच पुलिस ने मुकेश के परिजनों को भी जानकारी दी. देर शाम अस्पताल में इलाज के दौरान मुकेश की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details