कन्नौज :यूपी पुलिस इन दिनों बदमाशों पर शिकंजा कसते हुए उनकी धरपकड़ करने में जुटी हुई है , जिसको ड़ कर उनके पास से लूटा गया मोबाइल एटीएम कार्ड पैन कार्ड आईडी कार्ड, 16 हजार रुपये की नगदी एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल व एक तमंचा बरामद की है. अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है.
कन्नौज: पुलिस के धरपकड़ अभियान में चार शातिर चोर गिरफ्तार
यूपी के कन्नौज में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 4 शातिर लुटेरों को पकड़ कर उनके पास से लूटे गए सामानों की बरामदगी की है .
पुलिस ने चार शातिर चोरों को पकड़ा
क्या है पूरा मामला-
- पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है,
- बाइक पर सवार होकर महिलाओं से पर्स छीनकर लूट की घटना को अंजाम देते थे.
- पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,
- एक से पुलिस अभी भी पूछताछ करने में जुटी हुई है.
- इस गिरोह में शामिल शहर के एक जाने-माने शिक्षक का बेटा भी है.
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद ने बताया कि लूट की घटनाओं में शामिल लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें चार लोगों को जेल भेजा जा रहा है और एक लुटेरा जो पुलिस की गिरफ्त में उससे अभी भी पूछताछ की जा रही है.
- अमरेंद्र प्रसाद, पुलिस अधिक्षक