कन्नौज : जिले के सौरिख थाना इलाके के तारापुर बरेठी गांव में दो महीने की बच्ची की जलने से दर्दनाक मौत हो गयी. बरेठी गांव के निवासी रिंकू के घर में चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था. इसी दौरान निकली चिंगारी से छप्पर में आग लग गयी. इस दौरान छप्पर पर सो रही दो महीने की मासूम बच्ची की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गयी. बच्ची की मौत की खबर सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया.
आग लगने की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे गांव वालों ने किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया. बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही लेखपाल और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गयी. परिजनों ने बच्ची का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.
बरेठी गांव के रहने वाले रिंकू पुत्र मेघ सिंह बाहर रहकर फेरी लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उनकी पत्नी जानकी अपनी दो महीने की बच्ची के साथ गांव में ही रहती हैं. सोमवार को जब जानकी चूल्हे पर खाना बना रही थीं, तब उनकी बेटी पास में ही सो रही थी. खाना बनाने के दौरान वह चूल्हे पर पतीला चढ़ाकर बाहर चली गयीं. इसी दौरान चूल्हे से चिंगारी निकलने से छप्पर में आग लग गयी. आग की लपटों को देखकर गांव में हड़कंप मच गया. गांव वालों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया. आग की वजह से गृहस्थी के सामान के अलावा सो रही दो साल की मासूम बच्ची की भी जलकर दर्दनाक मौत हो गयी.
मौके पर पहुंचे प्रधान पति लाखन सिंह चौहान ने घटना की सूचना पुलिस और लेखपाल को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. लेखपाल ने आग से हुए नुकसान की जानकारी ली. इस दौरान परिजनों ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.
इसे भी पढ़ें -नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी पिता को आजीवन कैद