कन्नौज. तालग्राम थाना में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट में मध्याह्न भोजन बनने के दौरान दो छात्र खौलती दाल के भगौना में गिर पड़े. इस हादसे में दोनों छात्र बुरी तरह झुलस गए है. दोनों छात्रों को सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे. हालत गंभीर होने पर परिजनों ने घायल छात्रों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि भोजन लेने के दौरान धक्का मुक्की होने पर दोनों छात्र दाल के भगौना में गिर पड़े.
तालग्राम थाना क्षेत्र के कुशलपुरवा गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट में गुरुवार को परीक्षा चल रही थी. दोपहर के समय परीक्षा छूटने के बाद विद्यालय में बन रहे मिड डे मील लेने के लिए छात्र दौड़ पड़े. पहले भोजन लेने की जद्दोजेहत में छात्रों के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई. इसी बीच धक्का लगने से कक्षा पांच का छात्र अर्पित व योगेश खौलते दाल के भगौना में गिर पड़े जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए.
वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने से स्कूल में हड़कंप मच गया. शिक्षकों ने आनन-फानन झुलसे छात्रों को सीएचसी में भर्ती कराया. साथ ही परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे.