कन्नौज: जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के सुर्सी गांव की पुलिया के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलोंं को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया है.
क्या है पूरा मामला
कानपुर जनपद के बिल्हौर थाना क्षेत्र के महादेवा गांव निवासी नीलू (17), शिवम (20), रिंकू (40) अपने दो अन्य साथियों के साथ ट्रैक्टर लेकर ठठिया कस्बा में मवेशियों के लिए भूसा खरीदने आए थे, लेकिन सही दामों में सौदा तय न होने पर भूसा नहीं खरीद पाए. बुधवार की देर रात सभी लोग बिना भूसा खरीदे ही वापस घर लौट रहे थे. ट्रैक्टर रिंकू चला रहा था.