कन्नौज: अगर पुलिस के अच्छे कामों की बात करे तो शायद आजकल लोग इस बात पर विश्वास न करे, कि पुलिस अच्छा काम कर सकती है. लेकिन यहां आपको अपनी सोच बदलनी होगी. पुलिस अच्छे काम के साथ साथ आपकी जान भी बचाती है. कुछ ऐसा ही मामला सदर कोतवाली इलाके में देखने को मिला. जहां सड़क हादसे में घायल इलाज के लिए सड़क पर तड़प रहे थे और जनता तमाशबीन बनी फोटो और वीडियो बनाती रही. वहीं सूचना पर पहुंचे डायल 100 के सिपाही इन घायलों के लिए भगवान साबित हुये. सिपाहियों ने अपनी सरकारी गाड़ी में लादकर घायल को समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया, जिससे उस घायल की जान बच गई.
- मामला सदर कोतवाली के फतवापुर गांव के पास का है, यहां डायल 100 को किसी संजय नाम के युवक द्वारा सूचना दी गयी कि एक हादसा हो गया है.
- सूचना पर मौके पर पहुंचे दरोगा रमेश चंद्र पांडेय सिपाही कल्बे पंजतन और सिपाही अंकित ने दोनों घायलों को डायल 100 की गाड़ी में लादकर आनन-फानन में सरकारी अस्पताल पहुंचाया.
- जिला अस्पताल पहुंचने के बाद मददगार सिपाही कल्बे पंजतन ने और सिपाही अंकित ने घायल को गाड़ी से उतारकर स्ट्रेचर पर लादा और सिपाही खुद स्ट्रेचर को खींचकर इमरजेंसी रूम तक घायल को ले गए.
- जहां सिपाहियों ने मानवता का परिचय देते हुए घायल के जूते तक उतारे.
दो मोटरसाइकिल सवार आपस में भिड़ गये.....
घायल शानू ने बताया कि उनकी बाइक फतवापुर गांव के पास भिड़ गई, हादसे में रजनीश के ज्यादा चोट आई है. जब वह घायल को बचाने के लिए आया वैसे ही लोगों ने उसकी पिटाई कर दी, उसने बताया कि अगर मौके पर डायल 100 की टीम न पहुंचती तो दोनों घायलों की मौत हो जाती.