उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: पुलिस ने दिखाई इंसानियत, घायलों को पहुंचाया अस्पताल - इंसानियत

एक सड़क हादसे में दो मोटरसाइकिल सवार आपस में भिड़ गये. जिससे एक युवक को गहरी चोट लगी है. मौके पर मौजूद लोग घायलों को तड़पता देखते रहे, लेकिन किसी ने उन्हें अस्पताल नहीं पहुंचाया. सूचना पर पहुंचे डायल 100 के सिपाहियों ने इंसानियत का परिचय देते हुए दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

जिला चिकित्सालय कन्नौज

By

Published : Apr 20, 2019, 12:00 AM IST

कन्नौज: अगर पुलिस के अच्छे कामों की बात करे तो शायद आजकल लोग इस बात पर विश्वास न करे, कि पुलिस अच्छा काम कर सकती है. लेकिन यहां आपको अपनी सोच बदलनी होगी. पुलिस अच्छे काम के साथ साथ आपकी जान भी बचाती है. कुछ ऐसा ही मामला सदर कोतवाली इलाके में देखने को मिला. जहां सड़क हादसे में घायल इलाज के लिए सड़क पर तड़प रहे थे और जनता तमाशबीन बनी फोटो और वीडियो बनाती रही. वहीं सूचना पर पहुंचे डायल 100 के सिपाही इन घायलों के लिए भगवान साबित हुये. सिपाहियों ने अपनी सरकारी गाड़ी में लादकर घायल को समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया, जिससे उस घायल की जान बच गई.

सड़क हादसे में दो मोटरसाइकिल सवार घायल.
  • मामला सदर कोतवाली के फतवापुर गांव के पास का है, यहां डायल 100 को किसी संजय नाम के युवक द्वारा सूचना दी गयी कि एक हादसा हो गया है.
  • सूचना पर मौके पर पहुंचे दरोगा रमेश चंद्र पांडेय सिपाही कल्बे पंजतन और सिपाही अंकित ने दोनों घायलों को डायल 100 की गाड़ी में लादकर आनन-फानन में सरकारी अस्पताल पहुंचाया.
  • जिला अस्पताल पहुंचने के बाद मददगार सिपाही कल्बे पंजतन ने और सिपाही अंकित ने घायल को गाड़ी से उतारकर स्ट्रेचर पर लादा और सिपाही खुद स्ट्रेचर को खींचकर इमरजेंसी रूम तक घायल को ले गए.
  • जहां सिपाहियों ने मानवता का परिचय देते हुए घायल के जूते तक उतारे.

दो मोटरसाइकिल सवार आपस में भिड़ गये.....


घायल शानू ने बताया कि उनकी बाइक फतवापुर गांव के पास भिड़ गई, हादसे में रजनीश के ज्यादा चोट आई है. जब वह घायल को बचाने के लिए आया वैसे ही लोगों ने उसकी पिटाई कर दी, उसने बताया कि अगर मौके पर डायल 100 की टीम न पहुंचती तो दोनों घायलों की मौत हो जाती.


समय पर जिला अस्पताल पहुंचने पर बची जान....


डायल 100 के सिपाही घायल रजनीश को समय पर अस्पताल ले आए. समय रहते घायलों का इलाज हो गया, रजनीश की नाक की हड्डी टूटी हुई है और खून भी ज्यादा बह गया, अगर थोड़ी और देर हो जाती तो घायल की जान मुश्किल में पड़ जाती.


डॉ. सतेंद्र शाहू, चिकित्सक, जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details