कन्नौज: इत्रनगरी में एक बार फिर कोरोना ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. कोरोना की चपेट में आई रिटायर्ड शिक्षिका व कांग्रेस नेता की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. कोरोना से मौत होने की जानकारी होते ही लोगों में दहशत फैल गई.
कोरोना संक्रमित रिटायर्ड शिक्षिका और कांग्रेस नेता की मौत - कन्नौज में कोरोना वायरस की मौत
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. बुधवार को दो लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई. मरने वालों एक रिटायर्ड शिक्षिका और कांग्रेस नेता शामिल हैं.
दरअसल, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के अफसरी मोहल्ला निवासी 80 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षिका शारदा बाजपेई की कुछ दिन पहले अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें कानपुर में निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां कोरोना जांच में संक्रमित होने की बात सामने आई थी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसी प्रकार मोहल्ले के ही रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व नगर उपाध्यक्ष सतीश शर्मा (60) की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जांच कराने पर कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आई थी, जिसके बाद परिजन सतीश को दिल्ली इलाज के लिए लेकर गए थे, जहां बीते मंगलवार की रात उनकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. अस्पताल प्रशासन ने दोनों मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार करा दिया. कोरोना से मौत होने की जानकारी मिलते ही इत्रनगरी के बाशिंदों में दहशत फैल गई.
कोरोना के मिले 21 नए मरीज
सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि बुधवार को 21 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 3,610 हो गई है, जिसमें 3,468 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं, जबकि 93 मरीजों का कोविड अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. बताया कि अब तक 49 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.