कन्नौजः शादी में शामिल होने जा रहे एक ही बाइक पर सवार तीन दोस्तों को सामने से आ रही लोडर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दो की मौत हो गई. हादसे के बाद लोडर चालक फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कन्नौज में लोडर और बाइक की आमने-सामने टक्कर, दो की मौत
कन्नौज जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां लोडर और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
भीषण सड़क हादसा.
तीन दोस्तों को लोडर ने मारी टक्कर
- जिले के ठठिया-तिर्वामार्ग पर कड़ेरा गांव के सामने से आ रही तेज रफ्तार लोडर ने बाइक को टक्कर मार दी.
- इस हादसे में बाइक चला रहे आनंद कुमार और चांदबाबू की मौके पर ही मौत हो गई.
- राम रतन किराये पर लोडर लेकर धान लादकर बिल्हौर मंडी में बेचने जा रहे थे.
- लोडर पर सवार 60 वर्षीय किसान बाइक से टक्कर होने के बाद रामरतन घायल हो गए.
- हादसे के बाद लोडर चालक भाग निकला.
- थाना प्रभारी विजय बहादुर ने शवों को कब्जे में लेकर घायलाें को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया.
- चिकित्सकों ने नाजुक हालत देखते हुए दोनों को कानपुर रेफर कर दिया.