उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, दंपति की मौत - आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना

यूपी के कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक की टक्कर से कार सवार दंपति की मौत हो गई. वहीं अन्य पांच लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि संदीप शुक्ला भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता थे.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Dec 6, 2020, 12:53 PM IST

कन्नौज:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन बच्चों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटनास्थल पर पहुंची यूपीडा टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.

दिल्ली के संगम विहार गली नंबर 812 निवासी संदीप शुक्ला (45) अपनी पत्नी अनीता शुक्ला और पुत्र सिद्धार्थ शुक्ला (10), अभिनव शुक्ला (6), आरव शुक्ला (3) और पड़ोस के रहने वाले अमित कुमार और आर्यन शर्मा के साथ कार से प्रतापगढ़ में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. रविवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ठठिया कट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी.

ट्रक की टक्कर से कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार दंपति संदीप और अनीता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा व ठठिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायलों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, संदीप शुक्ला भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता थे. वे दिल्ली से प्रतापगढ़ अपने एक साथी की बारात में शामिल होने जा रहे थे. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details