कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तेराजाकेट में भीषण सड़क हादसा हो गया है. एक कार को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार नौ लोग घायल हो गए. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दो की मौत हो गई. हालत गंभीर होने पर सभी घायलों को कानपुर रेफर कर दिया गया. मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद चालक-परिचालक बस को छोड़कर मौके से भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कन्नौज: रोडवेज बस और कार की टक्कर में दो की मौत, 7 घायल - कन्नौज खबर
यूपी के कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में एक कार को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. हादसे में 9 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ऊंचा गांव निवासी मोहम्मद वकील अपने परिवार के साथ आगरा में रह रहे थे. रविवार को वह तालग्राम थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आगरा से आए थे. रविवार देर रात वह कार से परिजनों के साथ वापस आगरा जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार तेराजाकेट के पास पहुंची, तभी सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार बस ने कार में टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी गुरसहायगंज में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मोहम्मद वकील व परिवार के ही हसमुद्दीन की मौत हो गई, जबकि मोहम्मद आरिफ समेत अन्य घायलों को कानपुर रेफर कर दिया गया.
हादसे की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शवों को जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद रोडवेज बस के चालक-परिचालक मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.