कन्नौज: यूपी में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि वह पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली की सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र में जमीनी विवाद की सुनवाई के लिए पहुंची पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया था. हमले में चौकी प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे. मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने हमले के आरोपी अभिमन्यु, कर्ण और अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया है.
क्या है मामला-
- 14 जुलाई को छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदरपुर चौकी प्रभारी सुशील दुबे पुलिस बल के साथ भूमि विवाद मामले में चंद्रपुर गांव गए हुए थे.
- देवपाल और अजय के बीच भूमि विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए कहा था.
- रास्ते में लौटते समय दोनों पक्षों में लड़ाई होती देख पुलिस घटनास्थल पर रुक गई.
- पुलिस को देखकर दूसरे पक्ष के 20-25 लोगों ने एक साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया.
- हमले के दौरान चौकी प्रभारी और सिपाहियों को गंभीर चोटें आईं.
- हमले में चौकी प्रभारी सुशील गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें सैफई रिफर कर दिया गया था.
- मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने छिबरामऊ कोतवाली में कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी.