उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: पुलिस पर हमला करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

यूपी के कन्नौज में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक जमीनी मामले को निपटाने गई पुलिस टीम पर अचानक हमला बोल दिया था. पकड़े गए बदमाशों में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी शामिल है.

पुलिस पर हमला करने वाले बदमाश हुए गिरफ्तार.

By

Published : Jul 19, 2019, 12:32 PM IST

कन्नौज: यूपी में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि वह पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली की सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र में जमीनी विवाद की सुनवाई के लिए पहुंची पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया था. हमले में चौकी प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे. मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने हमले के आरोपी अभिमन्यु, कर्ण और अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया है.

पुलिस पर हमला करने वाले बदमाश हुए गिरफ्तार.

क्या है मामला-

  • 14 जुलाई को छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदरपुर चौकी प्रभारी सुशील दुबे पुलिस बल के साथ भूमि विवाद मामले में चंद्रपुर गांव गए हुए थे.
  • देवपाल और अजय के बीच भूमि विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए कहा था.
  • रास्ते में लौटते समय दोनों पक्षों में लड़ाई होती देख पुलिस घटनास्थल पर रुक गई.
  • पुलिस को देखकर दूसरे पक्ष के 20-25 लोगों ने एक साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया.
  • हमले के दौरान चौकी प्रभारी और सिपाहियों को गंभीर चोटें आईं.
  • हमले में चौकी प्रभारी सुशील गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें सैफई रिफर कर दिया गया था.
  • मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने छिबरामऊ कोतवाली में कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी.

पुलिस टीम पर हमला करने वाले दोनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. यह दोनों ही शातिर अपराधी हैं, जिसमें एक पहले से ही शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश है.
-अमरेंद्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक, कन्नौज

मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने चंद्रपुर मोड़ के पास से आरोपी अभिमन्यु, कर्ण और अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया है. शातिर अपराधी अभिमन्यु के खिलाफ छिबरामऊ कोतवाली और इंदरगढ़ थाने में अलग-अलग 17 गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस टीम का हौसला बढ़ाते हुए पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद ने दस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details