उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करंट की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों की मौत, पालिका पर लापरवाही का आरोप

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर मोहल्ला में बारिश के चलते बिजली पोल में करंट उतर आया. दवा दिलाकर वापस लौट रहे दो चचेरे भाई करंट की चपेट में आ गए. इससे दोनों भाई गंभीर रूप से झुलस गए.

कन्नौज न्यूज.
कन्नौज न्यूज.

By

Published : Oct 20, 2021, 6:40 AM IST

कन्नौजः गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर मोहल्ला में बारिश के चलते बिजली पोल में करंट उतर आया. दवा दिलाकर वापस लौट रहे दो चचेरे भाई करंट की चपेट में आ गए. इससे दोनों भाई गंभीर रूप से झुलस गए. परिजन आनन-फानन में दोनों भाइयों को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. एक साथ हुई दो मौतों से परिवार में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है. मांग पूरी न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है.


रुक रुककर हो रही बारिश के चलते गली मोहल्लों में पानी भरा हुआ है. बिजली के पोल में करंट आने की वजह से गली में भरे पानी में भी करंट दौड़ गया. करंट की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. मामला मंगलवार की देर रात गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर मोहल्ला का है. जानकारी के मुताबिक निवासी आरिफ और आसिफ कस्बा में ही प्लबरिंग की दुकान है.

करंट की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत.

बताया जा रहा है कि आरिफ के ढाई वर्षीय पुत्र एजाज को कई दिनों से बुखार आ रहा था. मंगलवार की रात चचेरा भाई अनस (17) पुत्र आसिफ डॉक्टर के पास एजाज को दवा दिलाने ले गया था. दवा लेकर दोनों भाई वापस घर लौट रहे थे. गली में पानी भरा होने की वजह से पड़ोसी के चबूतरे पर चढ़कर निकलने का प्रयास कर रहे थे. तभी पास में लगे बिजली पोल के करंट की चपेट में आ गए. इससे दोनों भाई गंभीर रूप से झुलस गए.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा मामला: पुलिस ने जारी किए छह फोटो, कहा- पहचान बताओ, ईनाम पाओ

मामले की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजन गंभीर हालत में दोनों भाइयों को डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे. जहां चेकअप करने के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. एक साथ दो मौतों से परिवार में चीख पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पड़ोसियों का जमावड़ा लग गया. वहीं स्थानीय लोगों ने नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

स्थानीय लोगों ने कहा कि गली में भरे पानी को निकालने के लिए एसडीएम तक से शिकायत की. गली की फोटो खींचकर डाली, लेकिन किसी ने भी सुध नहीं ली. कहा कि पोल और तारों में करंट आ रहा है. बिजली विभाग ने भी इसका संज्ञान नहीं लिया. मांग की है कि मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. मांग पूरी न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details