कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर अमरा गांव में बीते शनिवार की शाम चुनावी रंजिश में हुए पूर्व प्रधान के पति की हत्याकांड का मुख्य आरोपी समेत दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. अन्य आरोपी भागने में कामयाब रहे. मुख्य आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. एसपी ने जिला अस्पताल पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की. एसपी ने हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों पर रासुका व गैंगस्टर की कार्रवाई करने की बात कही है. पुलिस टीमें अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर अमरा गांव निवासी पूर्व प्रधान शिव देवी के पति रामदास (45) की बीते शनिवार की शाम हीरापुरवा गांव निवासी प्रधान रामश्री के पुत्र दीपू राजपूत ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस दौरान करीब दो सौ राउंड फायरिंग भी की गई थी. परिजनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए शव को उठने नहीं दिया था. पुलिस जबरन शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई थी. एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई थी. रविवार की तड़के एसओजी टीम व सदर कोतवाली टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी तभी हत्याकांड का मुख्य आरोपी राकेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.