कन्नौज: जिले में स्थानीय लोगों द्वारा मक्का सुखाने के लिए सड़कों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस कारण से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं इस वजह से कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है. प्रशासन ने मामले में ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
मामले की जानकारी देते उपजिलाधिकारी शैलेश कुमार.
क्या है पूरा मामला
- किसानों द्वारा पूरा रोड बंद कर मक्का की मशीन बीचों-बीच सड़क पर खड़ी कर दी जाती है.
- किसान इस मशीन को बीच सड़क पर ही चालू कर देते हैं.
- ये लोग इस सड़क को मक्का सुखाने के लिए भी इस्तेमाल कर रहे हैं.
- किसानों की इस दबंगई से आने-जाने वाले लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.
- इस वजह से कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है
खलियानों की है कमी
- जिला मुख्यालय सहित जनपद की लगभग हर सड़क का यही हाल है.
- प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
- खलियानों की भूमि राजस्वकर्मियों आदि की मदद से अवैध तरीके से कब्जा कर ली गई है.
- इस कारण खलियानों की भारी कमी हो गई है और गरीब किसान सड़कों पर मक्का सुखा रहे हैं.
- कुछ दबंग किसान इस बात का इसका गलत फायदा भी उठा रहे हैं.
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक आदेश को दिया गया है और टीम निकली हुई है. ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी. हालांकि सभी गरीब किसान है, कोई दबंग नहीं है. उन्हें समझाने का प्रयास किया जाएगा, जो समझाने के बाद भी नहीं मानेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-शैलेश कुमार, उपजिलाधिकारी