उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुदाई के दौरान यहां मिला खजाना, कलश लेकर भागा JCB का ड्राइवर

यूपी में कन्नौज में जीटी रोड के चौड़ीकरण के लिए सिकंदरपुर इलाके के रायपुर स्थित टीले की खुदाई चल रही थी. इस दौरान ऐसी घटना घटित हुई, जिससे सभी भौचक्के रह गए. पढ़िए पूरी खबर...

kannauj me khajana mila
kannauj me khajana mila

By

Published : Aug 24, 2021, 12:46 PM IST

Updated : Aug 24, 2021, 5:20 PM IST

कन्नौज :जिले के छिबरामऊ में सोमवार को जीटी रोड के चौड़ीकरण के लिए सिकंदरपुर इलाके के रायपुर स्थित टीले की खुदाई चल रही थी. खुदाई के दौरान सिक्कों से भरा कलश निकला. इस दौरान जेसीबी चालक को कलश मिल गया. भागने के दौरान कुछ सिक्के मौके पर ही छूट गए. छूटे हुए सिक्के ग्रामीणों को मिल गए. ग्रामीणों ने आनन फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुरातत्व विभाग को दी. बताया जा रहा है कि कलश में मिले सिक्के पुरातन काल के एल्युमिनियम के हैं. पुरातत्व विभाग धातु की पहचान करने में जुटी है. पुलिस चालक की खोजबीन में जुटी है. कुछ ग्रामीण सिक्कों की खोज में इलाके की खुदाई में जुटे हैं.

दरअसल, जिले में एनएच-91 का चौड़ीकरण का काम चल रहा है. इसी कड़ी में छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर कस्बा के रायपुर गांव में बीते सोमवार को सड़क चौड़ीकरण के लिए एक टीले की खुदाई चल रही थी. जेसीबी से खुदाई के दौरान टीले से एक मिट्टी का कलश निकल आया. कलश को देख जेसीबी चालक ने कलश को खोलकर देखा तो उसमें सिक्के भरे हुए थे. चालक सोने-चांदी के सिक्के समझ कर खुदाई का काम छोड़कर कलश लेकर भाग निकला. भागने के दौरान कुछ सिक्के मौके पर गिर गए. वह सिक्के ग्रामीणों ने उठा लिए. खुदाई के दौरान सिक्के निकलने की जानकारी आग की तरह फैल गई.

इसे भी पढ़ें-मकान की नींव खोदते समय मिले 96 मुगलकालीन सिक्के

ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. साथ ही सिक्के मिलने की जानकारी पुरातत्व विभाग को दी गई. पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है. वहीं पुरातत्व विभाग सिक्के किस धातु के बने है पहचान में जुटी है. वहीं चर्चा है कि कलश में पुरातत्वकाल के एल्युमिनियम के सिक्के बताए जा रहे हैं. खुदाई के दौरान सिक्के निकलने की जानकारी पर आसपास के गांव के लोग सिक्के मिलने की आस में खुदाई करने में जुटे हैं. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस प्रकरण की जानकारी भारतीय पुरातत्व विभाग को दे दी है. अब पुलिस जेसीबी चालक की तलाश कर रही है. इस संबंध में कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है.

Last Updated : Aug 24, 2021, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details