कन्नौज:शिक्षक-स्नातक एमएलसी पद खंड आगरा के चुनाव के लिए जिले में तैयारियां शुरू हो गई है. सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित पीएसएम डिग्री कॉलेज में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें माइक्रो आब्जर्वर, पीठासीन अधिकारी, व मतदान सहायक सहित मतदान कर्मियों को मतदान की बारीकियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस दौरान डीएम समेत अन्य आलाधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि एक दिसम्बर को जिले में मतदान पड़ेगें.
क्या है पूरा मामला
जिले में शिक्षक-स्नातक एमएलसी पद खंड आगरा का चुनाव होना है. जिसकी एक दिसंबर को वोटिंग होनी है. चुनाव से पहले होने वाली तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में मुख्यालय स्थित पीएसएम महाविद्यालय में डीएम राकेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को करीब 190 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान पूर्व प्रधानाचार्य एनसी टंडन ने माइक्रो आब्जर्वर, पीठासीन अधिकारी, व मतदान सहायक सहित मतदान कर्मियों को मतदान की बारीकियों की विस्तार से जानकारी दी.