कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के गोलकुआं चौराहा पर फल की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग की चपेट में आकर दो अन्य दुकानें भी जलकर राख हो गईं. इस दौरान फल की दुकान में लेटा एक युवक भी झुलस गया. मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस के अलावा फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से तीनों दुकानों में लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया. पीड़ित दुकानदारों ने सदर कोतवाली में मामले की तहरीर दी है.
संदिग्ध परिस्थितियों में तीन दुकानें जलकर राख यह है पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के हौदापुरवा गांव निवासी विकास की गोलकुआं चौराहा पर फल की दुकान है. रविवार की भोर संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग ने पास में रही रखी हौदापुरवा निवासी कमलेश की पान मसाला व बलारपुर गांव निवासी गोलू की बाइक रिपेयरिंग की दुकान को चपेट में ले लिया. दुकान में लेटा विकास आग की चपेट में आकर झुलस गया. लपटों को उठता देख हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. मामले की जानकारी मिलते ही अन्य दुकानदार मौके पर पहुंच गए.
फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर पाया काबू
घटना की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पीड़ित दुकानदारों ने सदर कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है.
आग से इतना हुआ नुकसान
फल विक्रेता विकास ने बताया कि आग से दुकान में रखी करीब 50 हजार रुपये की नगदी के अलावा करीब पांच लाख रुपये का माल जलकर राख हो गया. वहीं पान मसाला की दुकान में रखा करीब एक लाख रुपये और बाइक रिपेयरिंग की दुकान में 35 हजार रुपये का सामान जल गया है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.