उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज की तीन सीटें बीजेपी और एक सीट बीएसपी ने जीती - कन्नौज की ताजी खबर

जिले की आठों नगर निकाय सीटों पर हुए अध्यक्ष पद के चुनाव का परिणाम घोषित हो गए हैं. चलिए जानते हैं किस दल के खाते में कितनी सीटें आईं.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : May 13, 2023, 6:58 PM IST

कन्नौज: जिले की आठों नगर निकाय सीटों पर हुए अध्यक्ष पद के चुनाव का परिणाम घोषित हो गया है. तीन सीटों पर बीजेपी, एक पर बसपा, दो पर निर्दलीय, एक पर कांग्रेस व एक सपा ने जीत हासिल की है. कन्नौज सदर नगर पालिका सीट पर बसपा प्रत्याशी कौसर जहां ने जीत हासिल की. विजयी प्रत्याशियों को विजय जुलूस निकालने पर पूरी तरह से पाबंदी रही.

कन्नौज में जीत के बाद समर्थकों ने की नारेबाजी.
दरअसल, जिले की तीन नगर पालिका व पांच नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए 106 प्रत्याशी मैदान में थे. जबकि सभासद पद के लिए 701 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. शनिवार को सभी सीटों पर चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है. जिसमें कन्नौज की सदर नगर पालिका सीट से बसपा प्रत्याशी कौसर जहां ने 1751 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने भाजपा की ऊषा दीक्षित को हराया.

भाजपा की ऊषा दीक्षित को 16282 वोट मिले, जबकि बसपा की कौसर जहां को 18033 वोट मिले. तिर्वा नगर पंचायत सीट पर बीजेपी की प्रत्याशी मिताली गुप्ता ने बसपा की विनीता वर्मा को 54 वोटों से हरा दिया. सिकंदरपुर नगर पंचायत सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी हरि हर सिंह ने बीजेपी की प्रत्याशी उर्वशी दुबे को 112 वोटों से शिकस्त दी.

वहीं गुरसहायगंज नगर पालिका सीट पर बीजेपी की प्रत्याशी मुन्नी देवी ने बसपा के आसिफ जमाल खान को 5341 वोटों से हराया. सौरिख नगर पंचायत सीट से निर्दलीय प्रत्याशी राहुल गुप्ता ने बीजेपी के संजीव चतुर्वेदी को 325 वोटों से हराया. बता दें कि राहुल गुप्ता ने बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की.

छिबरामऊ नगर पालिका सीट पर भाजपा के प्रत्याशी मनोज दुबे ने सपा से प्रत्याशी उमर फारूखी को 1736 वोटों से शिकस्त दी. तालग्राम नगर पंचायत सीट से सपा के प्रत्याशी मोहसीन खान ने 255 वोटों से अपने प्रतिद्धंदी को हराया. वहीं समधन नगर पंचायत सीट पर कांग्रेस की आसमा बेगम ने 863 वोटों से जीत हासिल की.

ये भी पढ़ेंः UP Municipal Election 2023 Result Live Update : बीजेपी 14 निगमों में आगे, तीन सीटें जीतीं, नगर पालिका और पंचायत में भी प्रचंड जीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details