उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: कार दीवार से टकराई, तीन लोग घायल - कन्नौज में सड़क हादसा

यूपी के कन्नौज में सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. यहां सभी की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

सड़क हादसे में तीन लोग घायल.
सड़क हादसे में तीन लोग घायल.

By

Published : Aug 9, 2020, 3:08 AM IST

कन्नौज:जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में एक कार अनियंतित्र होकर दीवार से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. साथ ही सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. यहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

जानें पूरा मामला
मामला जनपद के इंदरगढ़ कस्बे का है. यहां कुछ लोग कार से निजी काम के लिए तिर्वा जा रहे थे. इंदरगढ़ के पास रास्ते में गड्ढे होने के चलते कार चालक ने नियंत्रण खो दिया. इससे कार एक दीवार से टकरा गई. हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें-हरदोई सड़क हादसे में कार सवार दो ममेरे भाइयों की मौत

जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौक पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार लोगों को बाहर निकाला गया. सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां सभी की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details