कन्नौज:जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में एक कार अनियंतित्र होकर दीवार से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. साथ ही सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. यहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
जानें पूरा मामला
मामला जनपद के इंदरगढ़ कस्बे का है. यहां कुछ लोग कार से निजी काम के लिए तिर्वा जा रहे थे. इंदरगढ़ के पास रास्ते में गड्ढे होने के चलते कार चालक ने नियंत्रण खो दिया. इससे कार एक दीवार से टकरा गई. हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.