उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तीन घायल - कन्नौज क्राइम समाचार

उत्तर प्रदेश कन्नौज जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष के दबंगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमला बोल दिया. इस हमले में तीन लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

kannauj news
जमीन विवाद में तीन लोग घायल.

By

Published : Aug 30, 2020, 2:30 PM IST

कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मझपुरवा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई. इस दौरान एक पक्ष के दबंगों ने दूसरे पक्ष के मकान बना रहे मालिक और मजदूरों पर जानलेवा हमला बोल दिया. मारपीट की इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. किसी तरह बीच-बचाव कर ग्रामीणों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है.


गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मझपुरवा गांव निवासी पन्नालाल की गांव में ही में कुछ खाली पड़ी जमीन है. जमीन को लेकर पड़ोस के ही रहने वाले दिनेश से विवाद चल रहा था. रविवार को वह
प्लॉट पर निर्माण करवा रहे थे. तभी गांव के ही दिनेश, पप्पू, अमरेश, अमित, दीपक, राहुल, विकास, वीरेंद्र लाठी-डंडा लेकर अपने कई साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए. वे गाली-गलौज कर काम बंद करने का दबाव बनाने लगे.

इसका विरोध करने पर दबंगों ने पन्नालाल और मजदूर सुमित पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला बोल दिया. बीच-बचाव करने आए एक अन्य मजदूर को भी मारपीट कर घायल कर दिया. चीख-पुकार सुनकर अन्य लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित ने मारपीट करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details