कन्नौज: जिले के मोहल्ला हाजीगंज में फिर से तीन नए कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी मोहल्ले में शनिवार को भी परिवार का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकला था. इस तरह से एक ही जगह पर चार मामले कोरोना पॉजिटिव के मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. सभी लोगों को घर में रहने के निर्देश दिए गए हैं.
शहर के मोहल्ला हाजीगंज में 10 युवक मुम्बई से लौट कर आए हैं. इनमें से एक युवक की शनिवार को जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद रविवार को भी उसी जगह के तीन अन्य साथियों की भी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस प्रकार हाजीगंज में कुल चार कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं. हालांकि दो पुराने कोरोना मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से एक्टिव केस की संख्या 19 हो गई है. वहीं जिले में अब कुल पॉजिटिव कोरोना मरीजों की संख्या 33 हो गई. जिसमें 14 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.
कन्नौज : कोरोना के तीन नए मामले आए सामने, एक्टिव केसों की संख्या हुई 19 - new corona cases in kannauj
कन्नौज में कोरोना के तीन नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. जिले के मोहल्ला हाजीगंज में फिर से तीन नए कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तीनों युवक मुंबई से आए थे.
तीन युवक आए कोरोना पॉजिटिव
आज तीन की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. यह हाजीगंज कन्नौज के हैं जो मुम्बई से आये थे. यह दस ग्यारह लोगों का ग्रुप आया था एकसाथ उनमें से एक पहले पाॅजिटिव आ गया था और तीन रिपोर्ट आज पाॅजिटिव आई हैं. इनमें से दो ठीक होकर आज डिस्चार्ज हो गए हैं. इस तरह से आज टोटल एक्टिव केस 19 हैं.
- डॉ कृष्ण स्वरूप, मुख्य चिकित्साधिकारी