कन्नौज:जिले के जलालाबाद क्षेत्र में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर है. डॉक्टरों ने उसे कानपुर हैलट रेफर कर दिया है. वहीं घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है.
आरोप है कि हमराज पुत्र मुख्तियार ने जलालाबाद क्षेत्र में गांव की एक लड़की से छेड़छाड़ की, जिसका अख्तर पुत्र जमील ने विरोध किया. इससे आक्रोशित होकर हमराज और उसके अन्य साथियों ने मस्जिद के समीप अख्तर को घेरकर जमकर लाठी डंडों से मारपीट की और उसे लहूलुहान कर दिया.
चीख पुकार सुनकर मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे. देखते ही देखते जमकर ईंट पत्थर बरसने लगे. इतने में हमलावर खुद को ग्रामीणों से घिरा देखकर घायल अख्तर को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गए. घटना को लेकर दोनों पक्षों में भारी तनाव है. दोनों पक्षों ने सुसंगत धाराओं में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है.