उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: छेड़छाड़ को लेकर मारपीट में 3 घायल, 1 की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में जलालाबाद क्षेत्र में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर है, जिसे कानपुर हैलट रेफर किया गया है.

kannauj news
छेड़छाड़ को लेकर मारपीट में 3 घायल

By

Published : Jun 3, 2020, 6:51 AM IST

कन्नौज:जिले के जलालाबाद क्षेत्र में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर है. डॉक्टरों ने उसे कानपुर हैलट रेफर कर दिया है. वहीं घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है.

आरोप है कि हमराज पुत्र मुख्तियार ने जलालाबाद क्षेत्र में गांव की एक लड़की से छेड़छाड़ की, जिसका अख्तर पुत्र जमील ने विरोध किया. इससे आक्रोशित होकर हमराज और उसके अन्य साथियों ने मस्जिद के समीप अख्तर को घेरकर जमकर लाठी डंडों से मारपीट की और उसे लहूलुहान कर दिया.

चीख पुकार सुनकर मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे. देखते ही देखते जमकर ईंट पत्थर बरसने लगे. इतने में हमलावर खुद को ग्रामीणों से घिरा देखकर घायल अख्तर को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गए. घटना को लेकर दोनों पक्षों में भारी तनाव है. दोनों पक्षों ने सुसंगत धाराओं में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है.

घटना में हमराज पक्ष ने रंजिशन 62 वर्षीय ग्राम प्रधान जलील खान ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान संघ को भी नामित किया है. इस पर क्षेत्रीय प्रधान संघ ने विरोध प्रकट करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है. वहीं गंभीर रूप से घायल अख्तर कानपुर के हैलट अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.

प्रकरण की विवेचना मझपुरवा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रणधीर सिंह गौर को सौंपी गई है. मामले में पूछे जाने पर उपनिरीक्षक ने कहा कि चुनावी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है. प्रकरण की निष्पक्ष जांच होगी. दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें-कन्नौज: धक्का देकर गाड़ी चलाने को मजबूर कोतवाली पुलिस, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details