उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा, तीन की मौत - कन्नौज में सड़क हादसा

सोमवार देर रात कन्नौज में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा (three died in kannauj road accident) हो गया. मंगलवार सुबह तीनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. कन्नौज में सड़क दुर्घटना में मरने वालों में लावड़ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, लिपिक व स्वच्छ भारत मिशन के टीसी थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 27, 2022, 11:06 AM IST

Updated : Dec 27, 2022, 11:26 AM IST

कन्नौज: लखनऊ से वापस लौटने के दौरान लग्राम थाना क्षेत्र के 172 किलोमीटर पर आगरा एक्सप्रेस वे पर सोमवार देर रात सड़क दुर्घटना में अधिशासी अधिकारी समेत तीन घायल हो गए थे. मंगलवार सुबह तीनों की इलाज के दौरान मौत (three died in kannauj road accident) हो गयी.

तालग्राम थाना क्षेत्र के 172 किलोमीटर पर बीते सोमवार देर रात हुए भीषण सड़क दुर्घटना में मेरठ जनपद के लावड़ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी समेत तीन लोगों की मौत हो गई. हापुड़ के रहने वाले अधिशासी अधिकारी सुधीर सिंह पिछले 4 वर्षों से लावड़ नगर पंचायत का चार्ज था. वहीं मवाना खुर्द निवासी असलम भी नगर पंचायत में तैनात थे. पुलिस के मुताबिक, सोमवार को अधिशासी अधिकारी सुधीर सिंह, असलम और तनुज ठाकुर लखनऊ से वापस मेरठ आ रहे थे.

तालग्राम थाना क्षेत्र के 172 किलोमीटर पर आगरा एक्सप्रेस वे पर पहुंचने पर कन्नौज में सड़क दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद तीनों को कन्नौज स्थित तिर्वा मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. यहां, इलाज के दौरान सबसे पहले अधिशासी अधिकारी ने दम तोड़ दिया. इसके बाद असलम और तनुज की भी इलाज के दौरान मौत हो गई.

कन्नौज में सड़क हादसा होने पर पुलिस ने मामले की जानकारी दौराला नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को फोन पर दी. बताया जा रहा है कि तनुज ठाकुर को स्वच्छ भारत मिशन के तहत लावड़ नगर पंचायत में टीसी की जिम्मेदारी दी गई थी. अधिशासी अधिकारी सुधीर सिंह पर लावड़ नगर पंचायत के अलावा सिवालखास और हर्रा नगर पंचायत का भी अतिरिक्त कार्यभार था. साथ ही असलम पर भी लावड़ के अलावा हर्रा और खिवाई नगर पंचायत का लिपिक का चार्ज था.

लावड़ नगर पंचायत में तैनात असलम पर विभिन्न मामलों में धांधली बाजी की शिकायत कमिश्नर से की गई थी. जिसको लेकर मामले की जांच चल रही थी. असलम ने लावड़ नगर पंचायत में सफाई कर्मचारी के पद पर नियुक्ति पाई थी बाद में लिपिक के पद की जिम्मेदारी मिली. परंतु, नियम विरुद्ध लिपिक का पद दिए जाने को लेकर शिकायत की गई थी. सप्ताह भर पहले ही कमिश्नर के आदेश पर असलम से लिपिक का चार्ज छीन लिया गया था और दोबारा सफाई कर्मचारी के पद की जिम्मेदारी दी गई.

ये भी पढ़ें- यूपी का सबसे ठंडा शहर झांसी, आगरा और बरेली दूसरे नंबर पर

Last Updated : Dec 27, 2022, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details