कन्नौज:जिले के सिंकदरपुर क्षेत्र के नगला पूरन गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया है. चोर मकान में सेंध लगाकर हजारों रुपए नकदी व जेवरात चुरा कर फरार हो गए.
कन्नौज: मकान में सेंधमारी कर नकदी और जेवरात ले उड़े चोर
यूपी के कन्नौज जिले के सिंकदरपुर क्षेत्र के नगला पूरन गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया है. चोर मकान में सेंध लगाकर हजारों रुपए नकदी और जेवरात चुरा कर फरार हो गए.
दरअसल, ये घटना छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिंकदरपुर चौकी क्षेत्र के नगला पूरन गांव की है. जहां के निवासी राकेश के घर में चोरों ने मकान में सेंध लगा दी. चोरों ने कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर 40 हजार रुपए की नकदी, एक सोने का हार, झुमकी, समेत अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए.
चोरों ने जब रात में घटना को अंजाम दिया, उस वक्त घर के सभी परिजन छत पर सो रहे थे. सुबह होने पर जब परिजन नीचे पहुंचे तो सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए. आनन फानन में पीड़ित परिजनों ने पुलिस को चोरी होने की जानकारी दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.