कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के नादेमऊ चौकी से चंद कदम दूरी पर बेखौफ बदमाशों ने शराब ठेका की दीवार में सेंध लगाकर लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब पार कर दी. सुबह ठेका खोलने पर सेल्समैन को चोरी होने की जानकारी हुई. पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ठेके में जांच पड़ताल की. सेल्समैन के मुताबिक, ठेका में रखी 360 बोतल व 1158 अंग्रेजी शराब के क्वार्टर चोर चोरी कर ले गए. चोरी की गई शराब की कीमत करीब दो लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है.
कन्नौज: चोरों ने ठेका में सेंध लगाकर 2 लाख की शराब की पार - कन्नौज समाचार
कन्नौज में बदमाशों ने शराब ठेका की दीवार में सेंध लगाकर करीब दो लाख रुपये की शराब चोरी कर ली, जिसमें 360 बोतल व 1158 अंग्रेजी शराब के क्वार्टर थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सौरिख थाना क्षेत्र के नादेमऊ चौकी से चंद कदम दूरी पर प्रदीप कुमार का अंग्रेजी शराब का ठेका है. बेखौफ बदमाशों ने बीते शनिवार की रात शराब ठेका की दीवार में सेंध लगा दी. दीवार फोड़ कर अंदर घुसे चोरों ने अंग्रेजी शराब की करीब 360 बोतल व 1158 क्वार्टर चोरी कर लिए. सुबह जब मढ़पुरा गांव निवासी सेल्समैन राघव ने रविवार को ठेका का ताला खोला तो अंदर का नजारा देख उसके होश उड़ गए. आनन-फानन में ठेका मालिक प्रदीप कुमार को चोरी होने की जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे ठेका मालिक ने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की.
पूछताछ में सेल्समैन ने बताया कि वह रात 10 बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया था. सुबह दुकान की दीवार टूटी मिली. ठेका मालिक के मुताबिक, चोरों ने करीब दो लाख रुपये की शराब चोरी कर ली है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.