उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिन-दहाड़े किशोरी का अपहरण, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरने पर बैठे परिजन - प्रेम प्रसंग में किशोरी का अपहरण

कन्नौज जिले में दिन-दहाड़े बाजार गई किशोरी का हुआ अपहरण. घटना के 6 दिन बाद भी किशोरी को नहीं खोज पाई पुलिस. लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने पुलिस के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन.

दिन-दहाड़े किशोरी का अपहरण
दिन-दहाड़े किशोरी का अपहरण

By

Published : Dec 12, 2021, 5:33 PM IST

कन्नौज :जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र निवासी गुम हुई किशोरी के मामले में रविवार को परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. बता दें कि तालग्राम थाना क्षेत्र निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी 6 दिसंबर को लापता हो गई थी.

मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 6 दिसंबर को दिन में लगभग 3.00 बजे किशोरी किसी काम से बाजार गई थी. जब किशोरी काफी देर तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता हुई. जिसके बाद परिजनों ने किशोरी की खोजबीन की. किशोरी के परिजनों ने बताया कि नई बस्ती निवासी गौरव पाल व जयनगर निवासी राहुल अपने 3 साथियों के साथ मिलकर किशोरी का अपहरण करके ले गए हैं. घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों ने 2 नामजद व 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी.

घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद भी परिजनों को किशोरी नहीं मिली. इसी बात से नाराज परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. जिसकी वजह से अपहरणकर्ता खुले में घूम रहे हैं. किशोरी के परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वह धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे.

किशोरी के भाई ने बताया कि उसकी बहन बीते 6 दिसंबर को खरीदारी करने के लिए बाजार गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. जब किशोरी के बारे में खोजबीन की, तो उसका अपहरण होने की जानकारी हुई. घटना के बाद 9 दिसंबर को परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए 2 दिन का समय दिया था, लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है.

पीड़िता के भाई का कहना है कि पुलिस अब फिर से 4 दिन तक का समय मांग रही है, वहीं आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. घटना के संबंध में थाना प्रभारी कमल भाटी ने बताया कि 9 दिसंबर को तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था. परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया है. किशोरी की खोजबीन की जा रही है, जल्दी ही उसे खोज लिया जाएगा.

इसे पढ़ें- बैंक के डूबने पर भी अब खाताधारकों को ₹5 लाख मिलेंगे : पीएम मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details