कन्नौज :जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र निवासी गुम हुई किशोरी के मामले में रविवार को परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. बता दें कि तालग्राम थाना क्षेत्र निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी 6 दिसंबर को लापता हो गई थी.
मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 6 दिसंबर को दिन में लगभग 3.00 बजे किशोरी किसी काम से बाजार गई थी. जब किशोरी काफी देर तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता हुई. जिसके बाद परिजनों ने किशोरी की खोजबीन की. किशोरी के परिजनों ने बताया कि नई बस्ती निवासी गौरव पाल व जयनगर निवासी राहुल अपने 3 साथियों के साथ मिलकर किशोरी का अपहरण करके ले गए हैं. घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों ने 2 नामजद व 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी.
घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद भी परिजनों को किशोरी नहीं मिली. इसी बात से नाराज परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. जिसकी वजह से अपहरणकर्ता खुले में घूम रहे हैं. किशोरी के परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वह धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे.