उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन की चपेट में आने से एक किशोर की मौत - कन्नौज की ख़बर

कन्नौज के गुरसहायगंज इलाके के समधन गांव में रेलवे लाइन पर एक किशोर ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

ट्रेन की चपेट में आने से एक किशोर की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से एक किशोर की मौत

By

Published : Feb 14, 2021, 12:33 AM IST

कन्नौजः जिले के गुरसहायगंज कोतवाली इलाके में रेलवे लाइन पार करते समय एक किशोर ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. ये मामला समधन गांव का है. किशोर की मौत की ख़बर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये है पूरा मामला

दरअसल, गुरसहायगंज कोतवाली इलाके में लोहिया नगर मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद आसिफ का बेटा अयान शनिवार को खाना खाने घर जा रहा था. इस दौरान वो समधन गांव के सामने बने रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था, तभी ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद वहां भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया, और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जा रहा है कि अयान खाना खाने घर जा रहा था. इसी दौरान रेलवे लाइन पार करते समय वो ट्रेन की चपेट में आ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details