उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टप्पेबाजों से सावधान! आप को भी ठग सकते हैं ऐसे - kannauj thagi case

कन्नौज में टप्पेबाज ने एक ज्वैलर्स को ठग लिया. उसने नकली हार देकर करीब दो लाख रुपये के जेवर पार कर दिए. हकीकत सामने आने पर ज्वैलर्स के होश उड़ गए.

टप्पेबाजी.
टप्पेबाजी.

By

Published : Jun 15, 2021, 7:52 PM IST

कन्नौज:ठठिया कस्बा स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान पर टप्पेबाज ने नकली हार देकर करीब दो लाख रुपये के जेवर पार कर दिए. मामले की जानकारी होने पर दुकानदार के होश उड़ गए. पीड़ित दुकानदार ने आनन-फानन में पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की. दुकान में सीसीटीवी न लगे होने की वजह से टप्पेबाज की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने टप्पेबाज की खोजबीन शुरू कर दी है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के मानीमऊ गांव निवासी ममतेश सोनी की ठठिया कस्बा के मुख्य बाजार में ज्वैलर्स की दुकान है. मंगलवार को एक बाइक सवार युवक हार लेकर दुकान पर पहुंचा. युवक ने दुकानदार को हार दिखाते हुए बेचने की बात कही. टप्पेबाज ने दुकानदार को झांसे में लेकर 70 हजार की आठ जोड़ी तोड़ियां, चार सोने की अंगूठी लेकर पत्नी को दिखाने की बात कहकर ले ली. टप्पेबाज ने जमानत के तौर पर हार दुकान पर ही छोड़ दिया. जब टप्पेबाज काफी देर तक दुकान ले गया जेवर लेकर नहीं लौटा तो दुकानदार को शक हुआ. इसी दौरान दुकानदार का पुत्र सत्यम भी मौके पर पहुंच गया. जब दुकानदार ने हार को चेक किया तो वह नकली निकला.

पढ़ें:पेंशन बाबू बनकर मांगता रहा ओटीपी, अकाउंट से 31 बार में निकाले पौने आठ लाख

हार नकली निकलने पर दुकानदार के होश उड़ गए. टप्पेबाजी की खबर से बाजार में हड़कंप मच गया. पीड़ित ने आनन-फानन में पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की, लेकिन टप्पेबाज का कोई पता नहीं चल सका. दुकान पर सीसीटीवी न होने की वजह से टप्पेबाज की पहचान नहीं हो सकी. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि टप्पेबाज करीब दो लाख रुपये के जेवर लेकर गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details