उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: सुषमा स्वराज की मदद को नहीं भूला यह बुजुर्ग दंपति, याद कर हुआ भावुक - सुषमा स्वराज ने की थी मदद

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन की खबर मिलते ही उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के एक बुजुर्ग का परिवार शोक में डूब गया. बुजुर्ग दंपति ने सुषमा स्वराज की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और उन्होंने उनकी जमकर तारीफ की. दरअसल सुषमा स्वराज ने इस दम्पति की मदद की थी.

बुजुर्ग दंपति ने सुषमा स्वराज की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.

By

Published : Aug 7, 2019, 9:45 PM IST

कन्नौज: सरायमीरा क्षेत्र निवासी सदानंद मिश्रा के परिवार में जैसे ही पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन की जानकारी हुई वैसे ही पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. सदानंद का बेटा कनाडा में स्विमिंग कोच के रूप में कार्य करता था और इसी बीच स्विमिंग पुल में डूबकर उसकी रहस्यमय मौत हो गई थी. जिसके बाद से सदानंद ने बेटे के पार्थिव शरीर को लेकर सुषमा स्वराज से मदद मांगी थी.

बुजुर्ग दंपति ने सुषमा स्वराज की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से की प्रार्थना.

सुषमा स्वराज ने की थी बुजुर्ग दंपति की मदद

  • बुजुर्ग दम्पति की मानें तो कनाडा में उनका बेटा एक स्वीमिंग कोच था.
  • वहां पर स्वीमिंग की ट्रेनिंग देता था.
  • इस बीच उसकी स्वीमिंग पुल में डूबकर रहस्यमय तरीके से मौत हो गई.
  • उसकी मौत की खबर सुनकर वह दोनों बहुत परेशान थे.
  • ऐसे में उन्हें रिश्तेदारों ने सुषमा स्वराज से मदद मांगने की सलाह दी.
  • ट्वीट करके सुषमा स्वराज जी से मामले में मदद मांगी तो उन्होंने तत्काल हमारी पूरी मदद की.
  • अपने बेटे की मौत के मामले में मदद की बात बताते-बताते बुजुर्ग सदानंद और सुषमा स्वराज को यादकर भावुक हो गए.
  • उन्होंने उनकी तारीफ करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की.

पढ़ें-सुषमा स्वराज की मदद को आज भी नहीं भूले अलीगढ़ के लोग, याद कर हुए भावुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details