कन्नौज:जेएनयू में हुई हिंसक घटना को लेकर कन्नौज में पीएसएम महाविद्यालय के छात्रसंघ के पदाधिकारी और पूर्व पदाधिकारी एकजुट होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां जिलाधिकारी के मौजूद न होने पर उन्होंने मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट पर लगा दिया. जेएनयू कैम्पस में अराजक तत्वों द्वारा हिंसक और जानलेवा हमला किए जाने के बात ज्ञापन में कही गई है.
छात्रों ने डीएम कार्यालय के गेट पर चस्पा किया ज्ञापन. खास बातें
- छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने डीएम कार्यालय के गेट पर ज्ञापक चस्पा किया.
- पीएसएम महाविद्यालय छात्रसंघ के पदाधिकारी एकजुट होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे.
- अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट पर लगा दिया.
- कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी करते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष नवाब सिंह ने निंदा की.
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नवाब सिंह के नेतृत्व में छात्रसंघ पदाधिकारियों ने जेएनयू कैम्पस में हुई हिंसक घटना की निंदा की. पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष और नेताओं के खिलाफ कार्रवाई का विरोध किया. इन लोगों पर पुलिस ने जो फर्जी और गलत मुकदमे लगाए हैं, वह वापस लिए जाएं. इसके साथ ही हमले की जिम्मेदारी लेने वाले हिन्दू रक्षक दल पर कार्रवाई की मांग की.
छात्रों का कहना है कि जेएनयू में छह तारीख को जो घटना घटी है, उसमें पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और पूर्व पदाधिकारी, वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष पर जानलेवा हमला किया गया, जिसको लेकर हम सभी लोग यहां ज्ञापन देने आए हैं.
हम लोगों ने जिलाधिकारी के गेट पर ज्ञापन चस्पा किया है. हमारा ज्ञापन राष्ट्रपति को संबोधित है. अगर छात्रसंघ पर अन्याय होता रहा तो यह पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी जो राजनीति में व्यस्त हो गए हैं, यह छात्रनेता पहले हैं. हम लोग चाहते हैं कि गरीब परिवार के लोग छात्र राजनीति में आकर देश की राजनीति में प्रवेश करें.
-नवाब सिंह यादव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष