कन्नौजः विद्युत कॉरपोरेशन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. इससे जिले भर में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. जगह-जगह बिजली सप्लाई ठप हो गई है. करीब 42 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप होने के चलते इत्रनगरी के लोग पेयजल की संकट से जूझ रहे हैं. डीएम के निर्देश पर नगर पालिका टैंकर्स से पानी सप्लाई देकर लोगों को राहत देने की कोशिश कर रही है. बिजली कर्मचारियों की हड़ताल आम लोगों के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो रही है.
दरअसल विद्युत कॉरपोरेशन के कर्मचारी और अधिकारी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर बीते दिनों से धरना पर बैठे हुए थे. मांगें पूरी न होने पर बीते शुक्रवार को कर्मचारी हड़ताल पर चले गए. इससे करीब 42 घंटे से जिले के 70 फीसदी से ज्यादा इलाकों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है. बिजली न आने की वजह से लोगों के सामने पानी का संकट खड़ा हो गया है.
शनिवार की सुबह लोग पानी के लिए बाल्टी और डिब्बे लेकर हैंडपंपों पर दौड़ते नजर आए. एक-एक बाल्टी पानी के लिए भी लोगों को जूझना पड़ रहा है. पानी के संकट से निजात दिलाने के लिए डीएम शुभ्रांत शुक्ला ने तीनों नगर पालिकाओं और पांचों नगर पंचायतों को टैंकर से पानी सप्लाई कराने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद शनिवार को नगर पालिका ने अलग-अलग मोहल्लों, सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैंड, जिला अस्पताल समेत अन्य स्थानों पर टैंकर से पानी भेजा.