उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP TET Exam: इत्रनगरी से भी जुड़े हैं शिक्षक पात्रता परीक्षा सॉल्वर गैंग के तार, एक गिरफ्तार - up latest news

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 का पेपर लीक होने से लाखों अभ्यर्थियों के शिक्षक बनने के सपने पर पानी फिर गया. मगर प्रदेश की योगी सरकार इस घटना को गंभीरता से लेते हुए, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद एसटीएफ (STF) सॉल्वर गैंग पर तेजी से कार्रवाई कर रही है. STF की जांच में इत्रनगरी के रहने वाले तीन लोगों के सॉल्वर गैंग में शामिल होने की बात सामने आई है. जिसमें एक को STF ने गिरफ्तार कर लिया है.

एक गिरफ्तार
एक गिरफ्तार

By

Published : Dec 1, 2021, 9:44 AM IST

कन्नौज: शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद से एसटीएफ (STF) सॉल्वर गैंग पर तेजी से कार्रवाई कर रही है. जांच में इत्रनगरी के रहने वाले तीन लोगों के सॉल्वर गैंग में शामिल होने के नाम सामने आए है. इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के सरगौली गांव निवासी सौरभ, याकूबपुर गांव निवासी ब्रजेश कुमार व विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के बहादुरपुर असालताबाद गांव निवासी शिवपाल सिंह के नाम सामने आए थे. एसटीएफ की टीम ने छापेमारी करते हुए सौरभ को दबोच लिया. पकड़ा गया युवक टीईटी परीक्षा की तैयारी कानपुर में रह कर, कर रहा था. टीम पूछताछ के लिए युवक को अपने साथ ले गई है. जबकि अन्य सदस्यों तक टीम अभी नहीं पहुंच सकी है.

जानकारी के अनुसार बीते रविवार को टीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया था. लेकिन पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था. शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर लीक मामले में सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर एसटीएफ लगातार कार्रवाई कर रही है. सॉल्वर गैंग के गिरफ्तार हुए सदस्यों से कन्नौज जिले के तीन सदस्यों के भी नाम सामने आए थे. बताया जा रहा है कि सॉल्वर गैंग के प्रत्येक सदस्य का एक एक लाख रुपए तय था. इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के सरगौली गांव निवासी सौरभ, याकूबपुर गांव निवासी ब्रजेश कुमार व विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के बहादुरपुर असालताबाद गांव निवासी शिवपाल सिंह के नाम सामने आए थे.

मंगलवार को एसटीएफ की टीम सरगौली गांव में छापेमारी कर आरोपी सौरभ को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो अन्य आरोपी टीम के हाथ नहीं लगे. टीम पूछताछ के लिए सौरभ को अपने साथ ले गई है. बताया जा रहा है कि सरगौली गांव निवासी सौरव पुत्र अवनीश उर्फ पप्पू तीन भाईयों में दूसरे नंबर का है.

यह भी पढ़ें- UP TET Exam परीक्षा से पहले सॉल्वर गैंग के 5 गिरफ्तार, जानें पुलिस ने कैसे इन्हें दबोचा

उसने 2017 में बीएससी और 2019 में बीटीसी की थी. वह नोएडा में रहकर मोबाइल कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता है. टीईटी की परीक्षा पास करने के लिए वह कानपुर में रहकर कर तैयारी कर रहा था. जबकि ब्रजेश औरैया के विधूना में रहकर तैयारी कर रहा था. टीम अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details