कन्नौज: वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी द्वारा भारी मात्रा में खरीदी गई देशी शराब को एसडीएम ने छापामार कार्रवाई कर जब्त कर लिया. टीम ने मौके से 258 क्वार्टर जब्त किए हैं. इतना ही नहीं एसडीएम ने प्रधान पद प्रत्याशी और सेल्समैन समेत चार लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और आबकारी अधिनियम के तहत गुरसहायगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है. साथ ही शराब ठेके को भी सील कर दिया गया है.
क्या है पूरा मामला
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जसौरा गांव निवासी धीरज पुत्र जयवीर प्रधान पद के प्रत्याशी हैं. शनिवार को वह वोटरों को बांटने के लिए भारी मात्रा में शराब खरीद रहे थे. बांटने के लिए शराब खरीदने की जानकारी मिलते ही सदर एसडीएम गौरव शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस को शराब खरीद रहे लोग मौके से भाग निकले. पुलिस ने मौके से दो बोरियों में शराब के 258 क्वार्टर और एक बाइक बरामद की. एसडीएम ने बताया कि प्रधान पद के प्रत्याशी और उसके पिता और भाई चुनाव को प्रभावित करने के उदेश्य से शराब खरीद रहे थे. बताया कि 18.9 हजार रुपये में शराब खरीदी गई थी. एसडीएम ने बताया कि ठेकेदार पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर सील कर दिया गया है.
वोटरों को बांटने के लिए खरीदी जा रही थी शराब, एसडीएम ने पकड़ा - gursahaiganj Kotwali
यूपी के कन्नौज में वोटरों को बांटने के लिए खरीदी गई शराब को एसडीएम ने पकड़ा. इस मामले में चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. एसडीएम ने बताया कि प्रधान पद के प्रत्याशी और उसके पिता और भाई चुनाव को प्रभावित करने के उदेश्य से शराब खरीद रहे थे. बताया कि 18.9 हजार रुपये में शराब खरीदी गई थी. एसडीएम ने बताया कि ठेकेदार पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर सील कर दिया गया है.
शराब को एसडीएम ने पकड़ा
इसे भी पढ़ें-रिटायर्ड पुलिस अधिकारी अब पंचायत चुनाव में आजमा रहे अपनी किस्मत
चार के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट
एसडीएम के निर्देश पर गुरसहायगंज कोतवाली में प्रधान प्रत्याशी धीरज, पिता जयवीर और भाई के अलावा सेल्समैन प्रदीप कुमार के खिलाफ आचार संहिता और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजाकृत किया गया है.