कन्नौज: सोसाइटी पर किसानों को डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही है. जिससे समय पर आलू फसल की बुवाई नहीं हो पा रही है. किसानों को खाद मिलने से नाराज सपाइयों और किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बड़ी संख्या में सपाइयों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर किसानों को खाद दिलाए जाने की मांग को लेकर मौन धरना प्रदर्शन (Silent protest in Kannauj) किया. साथ ही प्राइवेट खाद की दुकानों पर हो रही खाद की काला बाजारी पर रोक लगाए जाने की मांग की है. विरोध प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा. किसानों को खाद न मिलने पर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
दरअसल, जिले में आलू की फसल बुवाई शुरू हो चुकी है. लेकिन समय पर खाद न मिलने पर किसानों की फसल लेट हो रही है. समय पर खाद न मिलने से नाराज सपाइयों ने किसानों के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मौन प्रदर्शन कर विरोध जताया. विरोध प्रदर्शन के बाद सपाइयों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. सपा नेता नवाब सिंह यादव ने कहा कि आलू की फसल बुवाई जोरों पर है. जिसके चलते खेतों में डीएपी खाद की जरूरत है. लेकिन किसानों को सोसाइटी पर खाद नहीं मिल पा रही है. बल्कि कई प्राइवेट दुकानों पर अधिक मूल्य में खाद की काला बाजारी की जा रही है.