उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घने कोहरे के चलते रोडवेज बस और ट्रक में हुई टक्कर, 6 यात्री घायल - यूपी के कन्नौज में बस और ट्रक में भिड़ंत

कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में सुबह घने कोहरे चलते एक ट्रक की बस से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 6 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यूपी के कन्नौज में बस और ट्रक में भिड़ंत
यूपी के कन्नौज में बस और ट्रक में भिड़ंत

By

Published : Dec 20, 2020, 2:58 PM IST

कन्नौज:जिले केछिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव के पास रविवार की सुबह घना कोहरा होने की वजह से तेज रफ्तार रोजवेज बस और ट्रक में आमने सामने टक्कर हो गई. हादसे में रोडवेज सवार करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में अन्य सवारियों को दूसरी बस से रवाना किया गया.

क्या है पूरा मामला

रविवार सुबह यूपी रोडवेज की बस कन्नौज से सवारियों को लेकर दिल्ली के बुद्ध बिहार बस स्टैंड जा रही थी. इस दौरान जैसे ही रोडवेज छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर चौकी स्थित शाहजहांपुर गांव के पास पहुंची, घना कोहरा होने की वजह से सामने से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. टक्कर होते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई. हादसे में चालक समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को छिबरामऊ सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने अन्य सवारियों को दूसरी बस से रवाना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details