कन्नौज:सांसद सुब्रत पाठक के समर्थकों ने पिछले दिनों सदर तहसीलदार अरविंद कुमार और लेखपाल के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की थी. इस प्रकरण में तहसीलदार की तहरीर पर सांसद और उनके समर्थकों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था, लेकिन इस मामले में नाटकीय मोड़ देखने को मिल रहा है. सांसद समर्थक तसीलदार के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने तहसीलदार के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया है.
आहत तहसीलदार भी घर में कैद
सांसद समर्थकों ने सदर कोतवाली में तहसीलदार और दो लेखपालों सहित कई अज्ञात के खिलाफ मारपीट सहित कई आरोपों से जुड़ी एक तहरीर दी. तहरीर में खुद को सांसद कार्यालय का प्रभारी बताने वाले अविनाश बेरिया की ओर से दी गई है, जिसमे तहसीलदार और दो लेखपालों के खिलाफ मारपीट सहित कई आरोप लगाए गए हैं. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है, जिससे सांसद समर्थको में रोष व्याप्त है. वहीं दूसरी ओर घटना से आहत तहसीलदार भी घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
उच्चाधिकारियों की अनुमति न मिलने पर भाजपाइयों की तहरीर हुई वापस
सदर तहसील परिसर में मंगलवार दोपहर को तहसीलदार अरविंद कुमार के आवास में घुसकर भाजपाइयों ने मारपीट की थी. सांसद सुब्रत पाठक के अलावा भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सचिन शर्मा, सौरभ कटियार और शिवेंद्र के अलावा 25 अज्ञात के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था.