कन्नौज: परियोजना निदेशक (पीडी) की प्रताड़ना से तंग आकर सदर ब्लॉक में सहायक प्रधान पद पर तैनात बाबू की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को पीडी की गिरफ्तारी और बकाया वेतन दिए जाने की मांग को लेकर मृतक के परिजनों के साथ ब्लॉक कर्मियों ने विकास भवन पर नारेबाजी और धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने मांग पूरी न होने पर तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है, साथ ही सुसाइड नोट को सार्वजनिक किए जाने की मांग की है. बता दें कि मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर पीडी पर धारा 306 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है.
आरोपी की गिरफ्तारी न होने से कर्मचारियों में आक्रोश
बलिया जनपद उभांव थाना क्षेत्र के टंगुनिया गांव निवासी अशोक कन्नौज में सदर विकास खंड में प्रधान सहायक पद पर तैनात थे. उन्होंने परियोजना निदेशक सुशील कुमार की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. बीते सरकारी आवास पर उनका शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला था. पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला था. जिसमें मृतक ने परियोजना निदेशक पर प्रताड़ित करने और सैलरी रोकने का आरोप लगाया था. मृतक के पुत्र आशीष ने पीडी पर धारा 306 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी. घटना के तीन दिन बीतने के बाद भी पीडी की गिरफ्तारी न होने से ब्लॉक कर्मियों में आक्रोश है.
धरना देकर जताया विरोध