कन्नौज: जनपद के बहादुरपुर गांव में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए पूरे गांव को पूरा सील कर दिया गया था. गांव में लोगों को राशन न मिलने से परेशानी हो रही थी. इसी कड़ी में प्रशासन ने लोगों को राशन वितरित कराया.
कन्नौज: बहादुरपुर गांव में राशन पाकर ग्रामीणों के खिले चेहरे
यूपी के कन्नौज में बहादुरपुर गांव को हॉटस्पॉट बनाकर सील कर दिया गया था. प्रशासन गांव में हर संभव मदद कर रहा है. इसी कड़ी में प्रशासन की तरफ से घर-घर सब्जी का वितरण भी करवाया गया.
विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर में एक परिवार के पांच लोगों को कोरोना पॉजिटिव होने से गांव को हॉटस्पॉट बनाया गया था और पूरे गांव को सील किया गया था. लोगों को राशन खरीदने में दिक्कत हो रही थी. इस दौरान पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव ने भी ग्रामीणों के लिए सब्जी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली भिजवाई. गांव के कोटेदार ने ग्रामीणों की मदद से घर-घर सब्जी का वितरण कराया.
उपजिलाधिकारी गौरव शुक्ला ने बताया कि बहादुरपुर गांव के लोगों को बेवजह घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. प्रशासन ने निगम मंडी से सब्जी की खरीदकर गांव में वितरित करवाई. हॉटस्पॉट होने के कारण सीधे गांव में जाने की किसी को अनुमति नहीं है. गांव के लोगों की मदद के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. राशन आदि की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराया जा रहा है.