उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने डॉक्टर्स को दिए टिप्स - कोरोना से घबराएं नहीं

कोरोना के संदिग्ध मरीजों के बेहतर उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.नवनीत कुमार ने मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की एक बैठक लेकर उन्हें सावधानियां बरतने के साथ ही बेहतर उपचार के टिप्स दिए.

कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने डॉक्टर्स को दिए टिप्स
कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने डॉक्टर्स को दिए टिप्स

By

Published : Apr 18, 2020, 11:28 PM IST

Updated : May 29, 2020, 8:41 PM IST

कन्नौजः कोरोना के संदिग्ध मरीजों के बेहतर उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.नवनीत कुमार ने मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की एक बैठक लेकर उन्हें सावधानियां बरतने के साथ ही बेहतर उपचार के टिप्स दिए. प्राचार्य डॉ.नवनीत कुमार ने डॉक्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक पीपीई किट, मास्क व ग्लव्स पहनकर ही अपनी ड्यूटी करें. ड्यूटी के दौरान तीमारदारों को वार्ड में एकत्रित न होने दें. इमरजेंसी में सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का ध्यान रखें. संदिग्ध मरीज मिलने पर तत्काल इसकी सूचना प्राचार्य अथवा सीएमएस को दें.


कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने डॉक्टर्स को दिए टिप्स


संदिग्ध मरीजों की पूरी ट्रैवल हिस्ट्री की भी जानकारी कर लें. सैंपल लेने वाली माइक्रोबॉयोलाजी विभाग की टीम भी सैंपल लेते समय विशेष सावधानी बरतें. कोरोना से घबराएं नहीं. सावधानी बरतते हुए मरीजों का उपचार करें. इस दौरान सीएमएस डॉ.दिलीप सिंह, ईएनटी के विभागाध्यक्ष डॉ.संदीप कौशिक, कम्यूनिटी मेडिकल के एचओडी डॉ.डीएस मार्तोलिया, मेडिसिन के एचओडी डॉ.बीपी प्रियदर्शी समेत कई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे.

Last Updated : May 29, 2020, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details