उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधान प्रत्याशी की कोरोना से हुई मौत, जिले में 26 अप्रैल को नहीं होगी वोटिंग - कन्नौज पंचायत चुनाव

जालौन में प्रधान पद के प्रत्याशी की मौत हो जाने के कारण चुनाव को टाल दिया गया है. जिले में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी थी, जिसे राज्य निर्वाचन आयोग के अगले आदेश तक टाल दिया गया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 23, 2021, 4:58 AM IST

जालौन: जिले में 26 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान होना है, लेकिन मतदान से पहले रामपुरा ब्लाक के अंतर्गत पिचौरा गांव में ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी लल्लू की कोरोना से मौत हो गई. मृत्यु हो जाने के कारण जिला प्रशासन ने जिले में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को रद्द कर दिया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने नियमों को ध्यान में रखते हुए पिचौरा गांव के प्रधान पद का मतदान नियम के तहत आगे कराए जाने की बात कही है.

यह भी पढ़ें:

बाद में होंगे चुनाव

अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत जब किसी ग्राम में चुनाव के दौरान प्रत्याशी की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है, तो उस ग्राम या संबंधित जगह में चुनाव प्रक्रिया रद्द कर दी जाती है. ऐसा ही मामला जिले के रामपुरा ब्लॉक में हुआ है. जहां प्रधान पद के उम्मीदवार लल्लू की आकस्मिक मृत्यु हो गई है. जिस कारण वहां चुनाव प्रक्रिया को स्थगित करना पड़ा. अन्य सदस्यों और पदों की चुनाव प्रक्रिया तय तिथि के अनुसार होगी. प्रधान पद के चुनाव की प्रक्रिया की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा बाद में की जाएगी.

सभी को दी जाएगी मेडिकल किट

प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान कर्मचारियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखा गया है. सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. 26 अप्रैल यानि मतदान दिवस के दिन सभी को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही एक गाइडलाइन भी दी जाएगी. जिसमें दवाइयों के प्रयोग और उसके तरीके लिखे होंगे. मतदान दिवस के दिन सीएचसी और पीएचसी भी खोले जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details