उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौजः पांच हिस्ट्रीशीटर पर कार्रवाई, 30 करोड़ की संपत्ति जब्त

पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस कन्नौज जिले में अभी से सख्त हो गई है. इस दौरान अपराधियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने पांच हिस्ट्रीशीटर्स की 30 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है.

कन्नौज पुलिस
कन्नौज पुलिस

By

Published : Oct 15, 2020, 12:12 PM IST

कन्नौजः आगामी पंचायत चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले की पुलिस ने अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है. पुलिस ने बीते तीन माह में 32 मुकदमे दर्ज कर 132 शातिर बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है. इसके अलावा पुलिस ने पांच हिस्ट्रीशीटरों की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त की है, जिसमें हाल ही में हिस्ट्रीशीटर दिनेश कटियार की 10 लाख रुपये का ट्रैक्टर-ट्रॉली और मकान जब्त कर लिया है. इस पुलिसिया कार्रवाई से बदमाशों में दहशत बनी हुई है. पुलिस लगातार शातिर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है.

सदर कोतवाली के सदिकापुर गांव निवासी दिनेश कटियार उर्फ मामा पर कन्नौज के अलावा आसपास के जनपदों में करीब 15 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. बताया जाता है कि दिनेश कटियार कन्नौज की सीमा से जुड़े अन्य जनपदों में अवैध शराब का कारोबार करता है. पुलिस ने करीब दो माह पहले जहरीली शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. कोर्ट से अनुमति लेने के बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर दिनेश कटियार की ट्रैक्टर-ट्रॉली और मकान समेत 10 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है. पुलिस की कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ है.

132 अपराधियों पर हुई गैंगस्टर की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बीते तीन माह में 132 शातिर बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की है. इसके अलावा बदमाशों पर 32 मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः-हाथरस कांड: आरोपियों के घर पहुंची CBI की टीम

पांच हिस्ट्रीशीटरों की 30 करोड़ की संपत्ति जब्त
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर दिनेश कटियार के अलावा चार अन्य हिस्ट्रीशीटरों की करीब 30.73 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. इस समय पुलिस की रडार पर अवैध ढंग से संपत्ति बनाने वाले शातिर बदमाश हैं. पुलिस लगातार ऐसे बदमाशों की संपत्ति जब्त करने का अभियान चला रही है. फिलहाल पुलिस हिस्ट्रीशीटरों की संपत्ति जब्त करने के मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details