कन्नौज:दरअसल, शहर में कई हार्डवेयर की दुकानों पर नकली व्हाइट सीमेंट की बिक्री की जा रही है. जिसमें जेके कंपनी की व्हाइट सीमेंट भी शामिल है. नकली सीमेंट बिक्री की जानकारी मिलने पर लायर्स नेटवर्क लिमिटेड दक्षिण दिल्ली के अधिकारियों ने जिले में जगह-जगह गुपचुप तरीके से जांच पड़ताल की. मंगलवार को टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ नेशनल हार्डवेयर एंड सेनेटरी स्टोर पर छापा मारा. जहां पर टीम को दुकान में नकली व्हाइट सीमेंट की बोरियां मिलीं. पुलिस ने सभी बोरियां जप्त कर लीं.
कन्नौज : नकली व्हाइट सीमेंट बेचने वाले दुकानदार पर रिपोर्ट दर्ज - कन्नौज नकली व्हाइट सीमेंट
यूपी के कन्नौज जिले में पुलिस ने सीमेंट के काला कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की है. लायर्स लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर हार्डवेयर की दुकानों पर छापा मारा. इस दौरान नेशनल हार्डवेयर एंड सैनिटरी स्टोर पर नकली सीमेंट की बोरियां मिलीं.
नकली व्हाइट सीमेंट बेचने वाले दुकानदार पर रिपोर्ट दर्ज.
सीमेंट कंपनी कर्मचारी सुनील कुमार की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दुकान मालिक रहूव खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं कंपनी के छापामार अभियान से जिले भर के हार्डवेयर दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है.