कन्नौज : उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में कन्नौज पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. फैक्ट्री से कई तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं.
रविवार को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन कस्बा में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया. टीम ने छापेमारी कर अवैध हथियार बना रहे समधन गांव निवासी राशिद (43) पुत्र सादिक, फर्रुखाबाद जनपद के मोहम्मदाबाद गांव निवासी पप्पू उर्फ इरशाद (40) पुत्र वसीर व इस्लाम (25) पुत्र यासीन को गिरफ्तार कर लिया.