उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार - Kannauj crime update

कन्नौज में पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

कन्नौज में अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़
कन्नौज में अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़

By

Published : Jan 23, 2022, 10:56 PM IST

कन्नौज : उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में कन्नौज पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. फैक्ट्री से कई तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं.

रविवार को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन कस्बा में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया. टीम ने छापेमारी कर अवैध हथियार बना रहे समधन गांव निवासी राशिद (43) पुत्र सादिक, फर्रुखाबाद जनपद के मोहम्मदाबाद गांव निवासी पप्पू उर्फ इरशाद (40) पुत्र वसीर व इस्लाम (25) पुत्र यासीन को गिरफ्तार कर लिया.

फैक्ट्री से पुलिस ने एक अधिया, सात तमंचे, चार कारतूस, चार कारतूस के खोखे के अलावा दो अदद तमंचे के ढांचे बरामद किए हैं. साथ ही तमंचे बनाने वाले उपकरण भी पुलिस ने बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है.

इसे पढ़ें- UP TET परीक्षा के दौरान STF ने दबोचे पांच सॉल्वर

ABOUT THE AUTHOR

...view details