कन्नौज: लोकसभा चुनावों में शराब माफियाओं द्वारा अवैध शराब बांटकर गड़बड़ी फैलाने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 10 लाख रुपये, तीन लग्जरी कार, शराब बनाने वाला कैमिकल, रैपर, बोतलों के ढक्कन बरामद किए हैं. वहीं पुलिस ने मामले में सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
शराब माफियाओं के गिरोह की मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह
पुलिस को पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि जिले में 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए शराब माफियाओं ने बड़े स्तर पर मतदाताओं को शराब बांटने की तैयारी कर रही है. इसी को लेकर पुलिस व सर्विलांस टीम ने जाल बिछाकर सात शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों में नीरज दुबे, लटूरी सिंह, आलोक, विनोद दोहरे, गुलशन अमन कटियार, राम किशोर को गिरफ्तार किया गया है.
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि लोकसभा चुनाव में शराब की खपत बढ़ने पर हम सभी लोगों ने संयुक्त रूप से अवैध शराब तैयार करा रहे थे. शराब माफिया नीरज दुबे पूरे गैंग का सरगना है, उसने बताया कि वह शराब को कैमिकल से तैयार किया करते थे और फिर सस्ते दामों में बेचा करते थे.
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस गैंग का माफिया नीरज है. यह कानपुर इंडस्ट्रियल एरिया से आने वाले स्प्रिट को ट्रकों से खरीदकर शराब तैयार किया करता था और कन्नौज के लोकल शराब माफियाओं से मिलकर उनको बेचा करता था. कानपुर इंडस्ट्रियल एरिया से आने वाले स्प्रिट से भरे हुए ट्रक की जानकारी नीरज रखता था और उनसे संपर्क कर स्प्रिट खरीद लिया करता था, उसी स्प्रिट से शराब तैयार की जाती थी जो कहीं न कहीं बहुत ज्यादा नुकसानदेय हुआ करती थी.