कन्नौज: इत्रनगरी में रोजाना कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. इसके बावजूद कोरोना को लेकर लोग लापरवाही बरत रहे हैं. लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिए जिला अस्पताल ने नई पहल शुरू की है. जिला अस्पताल की तरफ से कोरोना संक्रमण से सावधान करने के लिए जगह-जगह लाउडस्पीकर लगाए गए हैं, इनके द्वारा कोविड-19 से बचाव के अलावा अन्य जानकारियां अस्पताल आने वाले लोगों को दी जा रही हैं.
कन्नौज जिला अस्पताल में लाउडस्पीकर से दिया जा रहा कोरोना से बचाव का संदेश
यूपी में कन्नौज के जिला अस्पताल में कोरोना को लेकर एक पहल की गई है. यहां कोरोना को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने लाउडस्पीकर लगवाए हैं. लाउडस्पीकर के द्वारा जिला अस्पताल में आने वाले लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरुक कराया जाता है.
मरीज-तीमारदार नहीं करते सोशल डिस्टेसिंग का पालन
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. शक्ति बसु ने बताया कि जिला अस्पताल में रोजाना करीब पांच सौ ज्यादा मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं. यहां इलाज कराने के दौरान डॉक्टरों के केबिन और अन्य जगहों पर मरीज सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करते हैं. मरीज एक दूसरे से सटकर खड़े रहते हैं, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना अधिक बढ़ जाती है. ऐसे में लोगों के बीच कोरोना से बचाव के लिए जागरुक करने के लिए पहल शुरू की गई है.
लाउडस्पीकर के माध्यम से किया जा रहा जागरूक
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. शक्ति बसु ने बताया कि जिला अस्पताल में नई व्यवस्था के तहत माइक सिस्टम लगाया गया है. जिला अस्पताल की बिल्डिंग में जगह-जगह लाउडस्पीकर लगवाए गए हैं. ओपीडी के दौरान रिकॉर्ड कैसेट की मदद से मरीजों और तीमारदारों को सोशल डिस्टेसिंग और संक्रमण से बचाव सहित अन्य जरूरी संदेश दिए जाते हैं, जिससे लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और खुद के साथ ही अन्य लोगों को संक्रमण की चपेट में आने से बचा सकें.
सीएमएस डॉ. शक्ति बसु ने बताया कि लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव का संदेश तो दिया ही जा रहा है, साथ ही इमरजेंसी पड़ने पर लाउडस्पीकर की मदद से पूरे अस्पताल को अलर्ट भी किया जा सकेगा. साथ ही अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भीड़ को भी सोशल डिस्टेसिंग पालन करने का निर्देश दे सकते हैं.