कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के तिर्वा क्रॉसिंग स्थित स्टेट बैंक के सामने रफ्तार में जा रही पिकअप व सवारियों से भरे टेम्पो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में टेम्पो चालक की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत नाजुक होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव निवासी सत्यम उर्फ गोल्डी (30) पुत्र अशोक टेम्पो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. बुधवार की देर रात वह सरायमीरा से सवारियों को लेकर कन्नौज शहर जा रहा था. जैसे ही उसका टेम्पो तिर्वा क्रॉसिंग स्थित स्टेट बैंक के सामने पहुंचा. वैसे ही सामने से आ रही रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी. इस हादसे में टेम्पो चालक समेत तुलापुर गांव निवासी हरिनाम यादव व अखिलेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हुए. इसी बीच पिकअप चालक मौका पाकर घटनास्थल से भागने में कामयाब रहा.