उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टेम्पो-पिकअप की आमने सामने भिड़ंत, एक की मौत दो घायल - कन्नौज न्यूज टुडे

कन्नौज के सदर कोतवाली के पास पिकअप व सवारियों से भरे टेम्पो की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में टेम्पो चालक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. यहां उनकी हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया है.

etv bharat
घटनास्थल

By

Published : Mar 3, 2022, 1:35 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के तिर्वा क्रॉसिंग स्थित स्टेट बैंक के सामने रफ्तार में जा रही पिकअप व सवारियों से भरे टेम्पो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में टेम्पो चालक की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत नाजुक होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव निवासी सत्यम उर्फ गोल्डी (30) पुत्र अशोक टेम्पो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. बुधवार की देर रात वह सरायमीरा से सवारियों को लेकर कन्नौज शहर जा रहा था. जैसे ही उसका टेम्पो तिर्वा क्रॉसिंग स्थित स्टेट बैंक के सामने पहुंचा. वैसे ही सामने से आ रही रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी. इस हादसे में टेम्पो चालक समेत तुलापुर गांव निवासी हरिनाम यादव व अखिलेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हुए. इसी बीच पिकअप चालक मौका पाकर घटनास्थल से भागने में कामयाब रहा.

यह भी पढ़ें:4 व्यक्तियों के हत्या के मामले में HC का निर्णय, फांसी के सजा को उम्रकैद में बदला

उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने टेम्पो चालक सत्यम को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायलों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें कानपुर रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. साथ ही, पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर चालक की तलाश तेज कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details