उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बोलेरो ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, एक की मौत - कन्नौज समाचार

यूपी के कन्नौज में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई.

ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर.
ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर.

By

Published : Apr 23, 2021, 2:35 PM IST

कन्नौज:सदर कोतवाली के जलालपुर चौकी क्षेत्र के अंर्तगत जीटी रोड स्थित बसंती कोल्ड स्टोर के सामने भूसा लेकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से बोलेरो ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रैक्टर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई.

ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर चौकी के अंर्तगत घमाईचमऊ गांव निवासी मुनीश खां पुत्र बशीर खां गांव के ही निसार पुत्र मुख्तयार के साथ शुक्रवार को गुरसहायगंज कस्बा मवेशियों के लिए भूसा खरीदने गए थे. भूसा खरीद कर दोनों ट्रैक्टर लेकर वापस आपने घर आ रहे थे. जैसे ही ट्रैक्टर जीटी रोड स्थित बसंती कोल्ड स्टोर के सामने पहुंचा, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे दोनों युवकों को बाहर निकालकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जलालाबाद सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

पढ़ें-कोरोना की स्थिति पर आज तीन अहम बैठकें करेंगे पीएम मोदी

इलाज के दौरान युवक की हुई मौत
वहीं इलाज के दौरान मुनीश खां ने दम तोड़ दिया. मौत की जानकारी परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया. युवक की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने बोलेरो चालक के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details