उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव

कन्नौज में कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आया है. जिले में अब कुल कोरोना के एक्टिव मामले 17 हो गए हैं.

kannauj news
मुख्य चिकित्साधिकारी कृष्ण स्वरूप

By

Published : May 15, 2020, 8:02 PM IST

कन्नौजःजिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. एक और कोरोना का मरीज मिलने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है, जिसमें 7 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब कुल एक्टिव मामले 17 हो गए हैं.

शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग से 82 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें कुल 81 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव निकली है. वहीं एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. यह पॉजिटिव रिपोर्ट ब्लॉक उमर्दा क्षेत्र के मलगई गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की है, जो कुछ दिन पहले ही अपने साथियों के साथ गांव लौट कर आया था. इसी जगह का एक मामला दो दिन पहले और सामने आ चुका है, जिससे इस गांव को पहले ही सील किया जा चुका है.

मुख्य चिकित्साधिकारी कृष्ण स्वरूप ने बताया कि 82 सैंपल यहां से गए थे, उसमें से 81 कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. एक व्यक्ति में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है. यह भी बम्बई से आया था. अभी दो दिन पहले भी मलगई गांव का एक आदमी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था. यह भी उन्हीं लोगों के साथ वापस लौटा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details